IPL 2023 में दर्शकों को रोजाना नया रोमांच देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ मुकाबलों में आखिरी के ओवरों में गेंद और बल्ले के बीच के संघर्ष को शायद ही इससे पहले आईपीएल के किसी और सीजन में देखा गया हो। क्रिकेट फैंस को ऐसा ही नजारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में DC vs MI मैच के दौरान भी देखने को मिला। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में हार गई। यह दिल्ली की लगातार चौथी हार है। वहीं, इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians defeated Delhi capitals by 6 wickets) ने सीजन में जीत का शंखनाद किया।
Match 16, DC vs MI Highlights:
![]() |
courtesy: Jio Cinema |
जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (65) और ईशान किशन (33) के 71 रनों की शानदार साझेदारी और तिलक वर्मा (41) की शानदार पारी के बदौलत छह विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने दो विकेट चटकाए। मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर मुंबई की जीत की नींव रखने वाले कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
DC vs MI, 20th over Highlights:
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह गेंदों पर पांच रनों की जरूरत थी। दिल्ली के कप्तान वार्नर ने नॉर्खिया को गेंदबाजी सौंपी। क्रीज पर कैमरुन ग्रीन और टीम डेविड मौजूद थे।
19.1: नॉर्खिया ने ग्रीन को पहली गेंद फेंकी, शानदार यार्कर डिलीवरी की गेंद, ग्रीन ने गेंदबाज की दिशा में खेलकर एक रन पूरा किया। अब मुंबई को जीत के लिए चार रनों की जरूरत।
19.2: अगली गेंद, डेविड ने जोर से मारने की कोशिश की लेकिन ये क्या मिड-विकेट पर खड़े मुकेश ने आसान सा कैच छोड़ दिया। मुकेश की हाथ से कैच नहीं बल्कि मैच फिसला है। फिलहाल इस गेंद पर कोई रन नहीं।
19.3: तीसरी गेंद डेविड के लिए, यार्कर डिलीवरी की गेंद थी। अंपायर ने वाइड का इशारा किया। हालांकि, वार्नर ने तुरंत रिव्यू ले लिया और अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा। इस गेंद पर भी कोई रन नहीं। मतलब, मुंबई को अब जीत के लिए तीन गेंदों पर चार रनों की जरूरत है।
19.4: अगली गेंद, धीमी फुल टॉस डिलीवरी डेविड ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन पूरा किया। मुंबई को अब दो गेंदों पर तीन रनों की जरूरत।
19.5: ओवर की पांचवीं गेंद नॉर्खिया ने शानदार यार्कर गेंद फेंकी। ग्रीन ने मिड-विकेट की ओर फ्लिक करके एक रन चुराने की कोशिश की। ललित यादव ने रन आउट का शानदार मौका गंवाया।
19.6: ओवर की आखिरी गेंद मुंबई को अभी भी जीत के लिए दो रनों की जरूरत। नॉर्खिया ने शानदार गेंद फेंकी, डेविड ने डीप मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन पूरा कर लिया है और दूसरे रन के लिए भागे। इस दौरान वार्नर ने विकेट कीपर के पास फ्लैट थ्रो फेंका है। रन आउट का मौका, नजदीकी मामला हो सकता है। फिल्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर को रेफर किया। नॉट आउट। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने मैच को छह विकेट से जीत लिया है।
IPL 2023 Points Table:
आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेले गए 16 मुकाबलों के बाद अंकतालिका का समीकरण कुछ इस प्रकार है:-
- लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम चार में से तीन मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है।
- वहीं, चार-चार अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), गुजरात टाइटन्स (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर है।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम दो-दो अंकों के साथ क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें पायदान पर काबिज हैं।
- इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। दिल्ली की टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है।
IPL 2023 Orange Cap: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan Orange Cap) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में 225 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया है।
IPL 2023 Purple Cap: लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood Purple Cap) ने नौ विकेट झटक कर पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया है।
#DCvsMI
#MIvsDC
#MumbaiIndians
#DelhiCapitals
#RohitSharma