IND vs NZ Series 2022: पहला टी-20 मुकाबला आज, एक झलक में देखें पूरा शेड्यूल

विकाश झा, नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ टी-20 और वनडे मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. 

IND vs NZ first t20 18 November
Hardik Pandya with Kane Williamson 

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर यानी आज से शुरू हो रहा है। टी-20 विश्व कप के तुरंत बाद होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। 

युवा खिलाड़ियों की मिली टीम में जगह :

टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद चयनकर्ताओं ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। जिसके कारण न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में एक साथ कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया। युवा टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। न्यूजीलैंड में होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक, शुभमन गिल, ईशान किशन और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।


उमरान मलिक को सेलेक्टर्स ने दिया मौका:

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी. मलिक ने 150 किमी की तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. मलिक ने 17 आईपीएल मैच में 8.82 की शानदार इकोनॉमी रेट से 24 विकेट चटकाए हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर भी टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.


शुभमन गिल मचाएंगे बल्ले से धमाल:

सेलेक्टर्स ने पहली बार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का चयन टीम इंडिया की टी-20 टीम में किया है। शुभमन गिल ने हाल ही में खेले गए मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया था। गिल ने मुश्ताक अली ट्राफी में कर्नाटक के खिलाफ 57 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी। शुभमन गिल,  न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम ने बनाए रखना चाहेंगे।


इन दिग्गजों को मिला आराम:

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।  सेलेक्टर्स ने विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया है. वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.


भारत और न्यूजीलैंड शेड्यूल (India Vs New Zealand Schedule)


भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहला टी-20 मुकाबला (IND vs NZ 1ST T-20 Schedule)

  • तारीख: 18-NOV-2022
  • समय: दोपहर 12 बजे 
  • स्थान: वेलिंगटन


भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी-20 मुकाबला (IND vs NZ 2nd T-20 Schedule)

  • तारीख: 20-NOV-2022
  • समय: दोपहर 12 बजे 
  • स्थान: माउंगानुई


भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा टी-20 मुकाबला (IND vs NZ 3rd T-20 Schedule)

  • तारीख: 22-NOV-2022
  • समय: दोपहर 12 बजे
  • स्थान: नेपियर


भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहला ODI मुकाबला (IND vs NZ 1ST ODI Schedule)

  • तारीख: 25-NOV-2022
  • समय: सुबह 7 बजे 
  • स्थान: ऑक्लैण्ड


भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा ODI मुकाबला (IND vs NZ 2ND ODI Schedule)

  • तारीख: 27-NOV-2022
  • समय: सुबह 7 बजे 
  • स्थान: हैमिल्टन


भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा ODI मुकाबला (IND vs NZ 3RD ODI Schedule)

  • तारीख: 30-NOV-2022
  • समय: सुबह 7 बजे 
  • स्थान: क्राइस्टचर्च


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post