विकाश झा, नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के समर्थकों के लिए खुशखबरी है। भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पिछले सीजन के कप्तान रविन्द्र जडेजा (CSK Captain In IPL 2022) ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल से एक तस्वीर शेयर किया है।
Everything is fine💛 #RESTART pic.twitter.com/KRrAHQJbaz
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 15, 2022
ये भी पढ़ें: IPL 2020 शुरू होने से ठीक पहले Chennai Super Kings को लगा बड़ा झटका, UAE से वापस लौटा ये विस्फोटक बल्लेबाज
ट्वीट में जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी ( Ravindra Jadeja with Mahendra Singh Dhoni photo) के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिख रहे हैं। वहीं ट्वीट के साथ जड़ेजा ने कैप्शन में लिखा है 'Everything is Fine.' जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स में रविन्द्र जडेजा और टीम मैनेजमेंट (Ravindra Jadeja vs Team management) के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है। जडेजा के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (Chennai Super Kings Retained Player List 2023):
![]() |
File Photo |
कोच्चि में होने वाले मिनी नीलामी से ठीक पहले मंगलवार को सभी टीमों ने अपने अपने टीम के खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया। इस दौरान कई चौकाने वाले फैसले भी लिए गए। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने कई खिलाड़ियों को वापस टीम में रिटेन किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन खिलाड़ी 2023 : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, महेश दीक्षान, राजवर्धन हैंगरगेकर, सुभ्रांशु सेनापति, ड्वाइन प्रीटोरियस, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे.
चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए गए खिलाड़ी (Chennai Super Kings Released Player List 2023): IPL 2023 के मिनी नीलामी (IPL 2023 Mini Auction) से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम से कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, एडम मिलने और हरि निशांत को टीम से रिलीज कर दिया है। खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पास नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 20.45 करोड़ रुपये बचे हैं।
ये भी पढ़ें: GT vs SRH: जीत के बाद टॉप पर पहुंची गुजरात, एक झलक में देखें अंकतालिका, प्लेयर ऑफ द मैच, ऑरेंज व पर्पल कैप की सूची
#IPL2023
#RavindraJadeja
#MSDhoni
#CSK
#ChennaiSuperKings
#Ipldekho