विकाश झा, नई दिल्ली: बुधवार को आईपीएल (IPL) के 40वें मुक़ाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अंकतालिका (Points table) में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, गुजरात टाइटन्स लगातार चौथी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल (Points table) में टॉप पर है।
गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में बुधवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिला। उमरान मलिक (Umran malik) (5/25) की घातक गेंदबाजी की वजह से हैदराबाद (SRH) की टीम आसान जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मार्को जानसेन के आखिरी ओवर ने मैच का पासा पलट दिया। राशिद खान और राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में 4 गगनचुंबी छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स को शानदार जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद (SRH) की टीम ने अभिषेक शर्मा (65) ऐडेन मकरम (56) के शानदार अर्धशतक और युवा बल्लेबाज शशांक सिंह के 6 गेंदों पर 25 रनों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवरों में 195 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (68) के शानदार अर्धशतक और आखिरी के कुछ ओवरों में राहुल तेवतिया (40) और राशिद खान (31) तेज तर्रार पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स (GT) को शानदार जीत मिली। गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके।
मैन ऑफ द मैच
अपनी रफ्तार से विरोधी टीम का हौसला पस्त करने वाले उमरान मलिक ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन दिखाया है। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उमरान मलिक (Umran malik) ने 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
अंकतालिका (Points table) में टॉप पर गुजरात
आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रहे गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन शुरुआत से ही शानदार रहा है। इस सीजन गुजरात टाइटन्स की टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है। अंकतालिका (Points table) में गुजरात 14 अंको के साथ टॉप पर है। वहीं दूसरे पायदान पर 12 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) और तीसरे पायदान पर 10 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम है।
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दो शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Butler) टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 499 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने पास रखा है। बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी राजस्थान रॉयल्स (RR) का दबदबा कायम है। अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले यजुवेंद्र चहल ने 18 विकेट झटककर पर्पल कैप अपने पास रखा है।