IPL 2020 शुरू होने से ठीक पहले Chennai Super Kings को लगा बड़ा झटका, UAE से वापस लौटा ये विस्फोटक बल्लेबाज

विकाश झा, नई दिल्ली:  चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Suresh Raina) के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना अब आईपीएल 2020 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास (Suresh Raina Retired from international Cricket) की घोषणा की थी। 



हालांकि आईपीएल (IPL 2020) में वह अपनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले थे। लेकिन कुछ निजी कारणों से सुरेश रैना आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले यूएई से भारत वापस लौट आए हैं।


Suresh Raina Ipl 2020
File Photo


सीईओ ने दी जानकारी: इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Chennai Super Kings Official Twitter handle)  से चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन के द्वारा दी गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि " सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन दिया"


Chennai Super Kings Twitter


सुरेश रैना का आईपीएल करियर (Suresh Raina IPL career): सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाए हैं वहीं आईपीएल के अब तक के पूरे सीजन में सुरेश रैना (5,368 रन) रनों के मामले में विराट कोहली (5,412 रन) के बाद दूसरे पायदान पर हैं।


ये भी पढ़ें: GT vs SRH: जीत के बाद टॉप पर पहुंची गुजरात, एक झलक में देखें अंकतालिका, प्लेयर ऑफ द मैच, ऑरेंज व पर्पल कैप की सूची


#IPL2023

#SureshRaina

#SureshRainaIPL

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post