चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना अब आईपीएल 2020 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। परंतु आईपीएल में वह अपनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले थे। परंतु कुछ निजी कारणों से सुरेश रैना आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले यूएई से भारत वापस लौट आए हैं।
इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन के द्वारा दी गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि " सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन दिया"
सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के अब तक के पूरे सीजन में सुरेश रैना (5,368 रन) रनों के मामले में विराट कोहली (5,412 रन) के बाद दूसरे पायदान पर हैं।
Post a Comment